Cuttack के बाराबाती स्टेडियम में Hockey World Cup, 2023 की शानदार ओपनिंग सेरेमनी, Ranveer Singh, Disha Patni के साथ कई कलाकारों ने बिखेरे जलवे, भारत का पहला मुक़ाबला कल ‘इस’ देश के साथ

    Loading

    -विनय कुमार

    हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी को होने जा रही है, जिसमें खिताबी भिड़ंत 29 जनवरी को होगी। टूर्नामेंट के मैच ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम और भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे। राउरकेला में 20 मैच होंगे और भुवनेश्वर में 24 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच भुवनेश्वर में खेला जाएगा। बुधवार रात, 11 जनवरी को इस वर्ल्ड कप की (Hockey World Cup, 2023 Odisha) ओपनिंग सेरेमनी की गई। कटक के बाराबाती स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने परफॉर्म किया।

    इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 16 देशों की टीमें और भारी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे। एक्टर रणवीर सिंह और दिशा पाटनी के साथ  ओड़िया गायक स्नीति मिश्रा, ऋतुराज मोहंती, लिसा मिश्रा और एक्टर सब्यसाची मिश्रा और अर्चिता साहू के साथ कई अन्य कलाकारों ने परफॉर्म किया। इस वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग को संगीत से सजाया है संगीत निर्देशक प्रीतम ने, जिसे इस मौके पर गाया गया।

    भारत का पहला मुकाबला स्पेन से

    13 जनवरी से Men’s Hockey World Cup, 2023 की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 देशों की टीम हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 टीमों के साथ Pool-A, Pool-B, Pool-C और Pool-D में बांटा गया है। ग्रुप-D में है। 13 तारीख को भारत का पहला मुकाबला स्पेन से होगा। इस ग्रुप में भारत के अलावा इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स की टीमें होंगी। ग्रुप मैच 19 जनवरी तक होंगे। क्वार्टर फाइनल 24 जनवरी से होंगे। उम्मीद है, 48 साल बाद एक बार फिर भारत हॉकी वर्ल्ड कप का चैंपियन बनेगा।

    भारत का स्क्वॉड

    अभिषेक, सुरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh Captain), ललित उपाध्याय, कृष्णा पाठक, नीलम संजीप एक्स, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास (Amit Rohidas Vice Captain), विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह।

    रिज़र्व खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह

    कोच: ग्राहम रीड