commonwealth games 2022-hima-das-misses-200m-final-by-0-1sec-watch-video

    Loading

    बर्मिंघम: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के कई खिलाड़ी ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे है। भारत के खाते में रोज कोई न कोई मेडल आ रहा है। इसी बीच भारत को बड़ा झटका लगा है।  भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास (Hima Das) कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की महिलाओं की 200 मीटर के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। उनकी हार किसी का भी दिल तोड़ दें। क्योंकि वह सिर्फ 0.1 सेकेंड के अंतर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गई हैं। 

    कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) की महिलाओं की 200 मीटर के सेमीफाइनल में हिमा दास 23.42 सेकेंड के साथ तीसरे नंबर पर रही। वहीं, नामीबिया की क्रिस्टीन एमबोमा और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली सेमीफाइनल के टॉप 2 में रहते में फाइनल में पहुंच गयी है 

    दरअसल, महिलाओं के 200 मीटर वर्ग में 3 सेमीफाइनल हीट थी। जिनमें टॉप 2 सबसे तेज धाविकाओं को फ़ाइनल में जगह मिली। इस रेस में दूसरे स्थान पर रहने वाली एला कोनोली ने 23.41 सेकेंड का समय लिया। वहीं, हिमा ने 23.42 सेकेंड का समय लिया। इतने करीबी अंतर से मिली इस हार की वजह से हिमा दास का फाइनल में दौड़ने का सपना टूट गया। 

    बता दें कि, भारत की हिमा दास ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहले नंबर पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। उन्होंने हीट में 23.42 सेकेंड का समय लिया था।