Diede de Groot wins 9th straight Grand Slam wheelchair title at Australian Open

    Loading

    मेलबर्न: नीदरलैंड की दिग्गज खिलाड़ी डिएड डी ग्रूट (Diede de Groot) ने यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open) के महिला व्हीलचेयर (Women Wheelchair) एकल फाइनल में जापान की युई कामीजी को 0-6, 6-2, 6-2 से हराकर अपना लगातार नौवां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

    डी ग्रूट (Diede de Groot) का यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पांचवां और कुल 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। क्वाड व्हीलचेयर के एकल फाइनल में नीदरलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त सैम श्रोडर ने अपने हमवतन और शीर्ष वरीयता प्राप्त नील्स विंक को 6-2, 7-5 से हराया।

    पुरुषों के व्हीलचेयर एकल फाइनल में ब्रिटेन के शीर्ष वरीयता प्राप्त अल्फी हेवेट ने जापान के विश्व में तीसरे नंबर के खिलाड़ी टोकिटो ओडा को 6-3, 6-1 से पराजित करके खिताब जीता। (एजेंसी)