India ready to host 2036 Olympics said Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर (PIC Credit: Social media)

Loading

नई दिल्ली: खेल और युवा कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को कहा कि भारत (India) 2030 युवा ओलंपिक (Youth Olympics 2030) और 2036 ओलंपिक (Olympics 2036) की मेजबानी की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।  

सीएनएन.न्यूज18 के ‘राइजिंग भारत’ सम्मेलन में ठाकुर ने कहा कि मेजबानी की दावेदारी के लिये आमंत्रण के साथ ही भारत इसकी मेजबानी के लिये तैयार होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘भारत 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिये तैयार है।”  

उन्होंने कहा, ‘‘हम दुनिया की पांचवें सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और हमारे पास युवाशक्ति है। खेलों के लिये भारत से बड़ा बाजार नहीं है।” उन्होंने बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट देखने ब्रिटेन से करीब 4000 क्रिकेटप्रेमी धर्मशाला पहुंचे थे और उन्होंने स्टेडियम की तारीफ भी की। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद 2028 ओलंपिक लॉस एंजीलिस में और 2032 ओलंपिक ब्रिसबेन में खेले जायेंगे। 

(एजेंसी)