lewis-hamilton-crowned-bbc-sports-personality-of-the-year-2020

इस साल ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' (अश्वेतों की जिंदगी भी मायने रखती है) अभियान का खुलकर समर्थन करने वाले हैमिल्टन ने इससे पहले 2014 में भी बीबीसी पुरस्कार हासिल किया था।

Loading

लंदन. फार्मूला वन के दिग्गज और सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) को रविवार को बीबीसी (BBC) के ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’ के लिये चुना गया।

पिछले महीने माइकल शूमाकर के सात एफवन के रिकार्ड की बराबरी करने वाले 35 वर्षीय हैमिल्टन ने रविवार को प्रशंसकों के मतदान में फुटबॉलर जोर्डन हैंडरसन और महिला जॉकी (घुड़सवार) होली डोयले को पीछे छोड़कर ब्रिटिश प्रसारक का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।

इस साल ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अश्वेतों की जिंदगी भी मायने रखती है) अभियान का खुलकर समर्थन करने वाले हैमिल्टन ने इससे पहले 2014 में भी बीबीसी पुरस्कार हासिल किया था।

इस पुरस्कार के लिये जिन छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था उनमें मुक्केबाज टायसन फरी, स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओ सुलिवान और क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड भी शामिल थे। (एजेंसी)