आज है शूटर खिलाड़ी अयोनिका पॉल का जन्मदिन, जानें उनके बारे में कुछ बातें

    Loading

    नई दिल्ली: भारत की प्रभावशाली शूटर खिलाड़ी अयोनिका पॉल (Ayonika Paul Birthday) का आज यानी 23 सितंबर को जन्मदिन है। आज वह अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। अयोनिका पॉल का जन्म आज ही के दिन साल 1992 में मुंबई (Mumbai) में हुआ था। अयोनिका ने देश का नेतृत्व करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट (International Events)  में हिस्सा भी लिया है। अयोनिका ने अपने खेल के साथ अपनी पढ़ाई को भी उतना ही महत्व दिया है। इस युवा शूटर खिलाड़ी ने काफी कम उम्र में ही कई टाइटल्स को अपने नाम कर लिए हैं।

    शुरुआती दिन 

    शुरुआत में आयोनिका ने अपने पिता के अंडर स्विमिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन अयोनिका ने जब साल 2004 में एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन राठौर को सिल्वर मेडल जीतते हुए देखा तो उन्होंने इसके 2 साल बाद शूटिंग में आने का फैसला लिया। अयोनिका को बचपन से ही गन काफी पसंद थी। अयोनिका का पहला कॉम्पटीशन इंटर स्कूल में था, जिसमें उन्होंने 144 का स्कोर करके किसी को अपने आस-पास भी नहीं आने दिया था।

    विवादों में भी रहा नाम 

    अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा अयोनिका पॉल विवादों में भी आ चुकी हैं। वह उस समय सुर्खियों में आयी थी, जब उन्होंने रिलो ओलंपिक विलेज को छोड़कर चली गयी थीं। उस समय अयोनिका मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए वह एक सर्विस अपार्टमेंट में रहने लगी थीं, जिससे वह अपना पूरा ध्यान शूटिंग प्रैक्टिस पर लगा सके।

    अचीवमेंट्स 

    • साल 2007 में जर्मनी में हुए इंटरनेशनल जूनियर कॉम्पटीशन में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल।
    • 2011 में कुवैत में हुए एशियन जूनियर चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक।
    • साल 2014 के ISSF वर्ल्ड मेडल टैली में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक।
    • 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर पदक।
    • साल 2015 में केरल में हुए नेशनल गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर पदक।
    • साल 2016 में नई दिल्ली में हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफाइंग कॉम्पटीशन में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर पदक।
    • महाराष्ट्र राज्य सरकार ने द्वारा शिव छत्रपति पुरस्कार।