Yuvraj Singh and Hazel Keech

Loading

नई दिल्ली. भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी युवराज ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दी। बेटी का नाम ऑरा है।

युवराज ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी ऑरा की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी ऑरा का स्वागत करते हैं और अपने परिवार को पूरा करते हैं।”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

युवराज और हेजल ने 2016 में शादी की और पिछले साल (जनवरी 2022) अपने पहले बेटे ओरियन का स्वागत किया। युवराज को हेजल से शादी करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेजल ने सोशल मीडिया पर उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट करीब 3 महीने बाद एक्सेप्ट की थी।

भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले युवराज ने भारत के लिए सभी प्रारूपों में 402 मैच खेले हैं। युवराज ने 40 टेस्ट मैच खेले जहां उन्होंने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए। हालांकि, वे वनडे क्रिकेट में निखरे। उन्होंने 304 वनडे मैच खेले और 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है। वहीं, युवराज ने T20I में भी अपनी अलग छाप छोड़ी। इस फॉर्मेट में उन्होंने 58 मैचों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए।

युवराज ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2007 और ICC वर्ल्ड कप 2011 में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में उनके अविस्मरणीय छह छक्कों के साथ-साथ 2011 वर्ल्ड कप में उनके उत्कृष्ट योगदान ने उन्हें क्रिकेट आइकन बना दिया। वह 2011 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे। उन्होंने जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।