CG Board Exam 2024
आज से छत्तीसगढ़ में शुरू बोर्ड परीक्षाएं (फोटो-सोशल मीडिया)

Loading

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज यानि 1 मार्च से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (CG Board Exam 2024) शुरू हो गई है जो आज सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए जहां पर प्रदेश में 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहीं पर होली से पहले 23 मार्च को परीक्षा संपन्न हो जाएगी। परीक्षा सेंटरों से वीडियो सामने आ रहे है। बता दें, 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने वाली है। 

इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

इस साल 2024 में  10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 लाख 6 हजार 578 छात्रों ने पंजीयन कराया है जिसमें 12वीं में 2 लाख 61 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे तो वहीं पर 10वीं में 3 लाख 45 हजार 543 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने वाले है। यहां पर परीक्षा के दौरान नकल करने वालों के लिए उड़नदस्ता की टीम तैनात है। परीक्षा के दौरान कलेक्टरों ने आदेश जारी किए है जिसमें शिक्षा अधिकारी को परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करना है अगर कोई दोषी पाता है तो दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

इन जिलों में इतने बनाएं परीक्षा केंद्र

आपको बताते चलें, मुंगेली जिले में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 64 परीक्षा केंद्रों में तैयारी की गई है. यहां 12वीं में 8176 तो वहीं 10वीं में 11 हजार 718 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यहां नकल रोकने के लिए 4 उड़नदस्ते दल भी बनाए गए हैं। पहले दिन छात्र हिंदी विषय का पर्चा हल करेंगे. बोर्ड के निर्देश पर सभी केन्द्रों पर मेडिकल किट समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 117 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की जानकारी दी है। जिसमें इस वर्ष कक्षा दसवीं में लगभग 13243 विद्यार्थी शामिल होंगे तो वहीं पर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 9876 विद्यार्थी शामिल होने वाले है।