Afghanistan
FILE- PHOTO

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में शनिवार शाम बाइक सवार हमलावरों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना दिल्ली के द्वारका-1 इलाके में शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। जब वकील कार से जा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है। 

पुलिस ने कहा कि वकील पर पहले भी हमला हुआ था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को निजी दुश्मनी के कारण वारदात की आशंका है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मौके पर, यह पता चला कि बाइक सवार दो हमलावरों ने मारुति एर्टिगा कार में पेशे से वकील वीरेंद्र को गोली मार दी।”  अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया, व्यक्तिगत दुश्मनी के कोण का कारण होने का संदेह है। हालांकि, सभी कोणों से मामले पर कई टीमें काम कर रही हैं। आगे की जांच जारी है।