court
Representative Photo

Loading

नई दिल्ली. दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में आरोपी राजेश जोशी (Rajesh Joshi) और गौतम मल्होत्रा (Gautam Malhotra) को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने शनिवार को जोशी और मल्होत्रा को जमानत दे दी। कोर्ट ने इन दोनों को दो-दो लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी है।

गौरतलब है कि गौतम मल्होत्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 7 फ़रवरी और राजेश जोशी को 8 फ़रवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी दोनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

वहीं, इस मामले में  आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दाखिल ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने 10 मई को सुनवाई करने का फैसला किया है। साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी को केस से जुड़े सबूत, जैसे- सीडी, डीवीडी, पैन ड्राइव आदि 8 मई तक कोर्ट में जमा करने के आदेश दिए हैं।