corona-virus
फ़ाइल फोटो

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना महामारी के मामले कम होने के बाद फिर से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 2,495 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि, संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,73,394 और मृतक संख्या 26,343 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1,466 लोग कोरोना से उबरने के बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 19,38,545 हो गई है।

    गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को 1,372 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से छह लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव रेट 17.85 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो 21 जनवरी के बाद से सर्वाधिक है।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज पॉजिटिव रेट 15.41 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 8,506 हो गई हैं। होम आइसोलेशन में 5,504 मरीज और अस्पताल में 507 भर्ती है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 16,187 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 10,451 RT-PCR और 5,736 एंटीजन टेस्ट शामिल है। राज्य में अब तक 3,96,42,039 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।

    आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वर्तमान में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,409 में से 8,875 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 25 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 19,170 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 1,063 पहली डोज, 2,950 दूसरी डोज और 15,157 बूस्टर डोज शामिल हैं। इसके अलावा 15-17 उम्र के 230 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई।