दिल्ली में पीरा गढ़ी इलाके के जूते बनाने की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, मौके पर 33 फायर टेंडर तैनात, पाया काबू

Loading

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के उद्योग नगर के पीरा गढ़ी (Peera Garhi ) इलाके में आज सुबह एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई।  वहीं मौके पर कुल 33 फायर टेंडर तैनात हैं।  वहीं घटना पर दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि आग अब नियंत्रण में है।  अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। 

जानकारी मिली कि, दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री आज यानी गुरुवार तड़के सुबह आग लग गई।  वहीं दमकल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की फायर कंट्रोल रूम को आज सुबह 4:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, इसके बाद तुरंत मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 7 गाड़ियां भेजी गई।  

लेकिन फिर आग की हालत और मौके की सघनता को देखते हुए मौके पर और गाड़ियों को मंगवाया गया।  उसके बाद गाड़ियों की संख्या बढ़कर 33 कर दी गई थीं।  दमकल विभाग ने बताया कि करीब साढ़े तीन घंटे की मेहनत और 33 फायर गाड़ियों और 170 के आसपास फायरकर्मी इस आग को बुझाने में कामयाब हुए।