
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के पूर्वोत्तर जिले के जौहरीपुर एक्सटेंशन (Johripur Extension) में शुक्रवार दोपहर करीब एक इमारत गिर गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। घटनास्थल से सात लोगों को बचाया गया है। जबकि, दो लोग अभी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह जानकारी दिल्ली दमकल सेवा ने दी है।
जानकारी के मुताबिक इमारत अंदर की ओर गिर गई, जबकि दीवारें बरकरार रहीं। छत पर मजदूर काम कर रहे थे, तभी इसकी पहली मंजिल गिर गई।
Delhi | Rescue op underway at Johripur Extension where a building collapsed today. 7 people rescued so far & shifted to a hospital; 2 still feared trapped under the debris.
The house was under renovation & its first floor collapsed while labourers were working on the terrace.
— ANI (@ANI) September 16, 2022
एएनआई के अनुसार, दिल्ली दमकल सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अब तक सात लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। दो और के अंदर फंसे होने की आशंका है और फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
दिल्ली दमकल सेवा को घटना के संबंध में दोपहर करीब 12 बजे एक कॉल आई। जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।