जहांगीरपुरी में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च (Photo Credits-ANI Twitter)
जहांगीरपुरी में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri Violence Updates) के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है। इसी बीच दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद नॉर्थ एमसीडी अतिक्रमण हटाने के लिए आज यहां पर बुलडोजर चलाने वाली है। इसी के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने यहां फ्लैग मार्च किया है। 

    ज्ञात हो कि बुलडोजर चलाने के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी प्रकार के उपद्रव से बचने के लिए आज तमाम पैरामिलिट्री फोर्सेस को छतों पर भी तैनात किया हुआ है ताकि किसी भी प्रकार से कोई पत्थरबाजी की घटना ना होने पाए। साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया है।

    सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च, देखें वीडियो-

    जहांगीरपुरी: सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले सुबह से ही सामान हटा रहे हैं-

    वहीं दूसरी तरफ हिंसा के मसले पर सियासी बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे पर हिंसा के ‘मुख्य साजिशकर्ता’ से तार जुड़े होने का आरोप लगाया है। राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले किया गया था।