mask-2020
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले एक हफ्ते में दैनिक आ रहे मामलों में दोगुने रफ़्तार से मामले बड़े रहे हैं। कोरोना के इस बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है। बुधवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीएमये ने बैठक की। जिसमें राजधानी में अब फिर से मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। इसी के साथ जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसपर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

    बैठक में अनिल बैजल ने कहा, “कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया।

    उन्होंने कहा, “इस बात पर भी जोर दिया गया कि विशेषज्ञों के परामर्श से स्कूलों के लिए कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं निर्धारित की जानी चाहिए और स्कूल प्रबंधन द्वारा उनका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।”