Sub-inspector part of Batla House encounter team dies in road mishap in Delhi

संजीव को राष्ट्रपति पुलिस पदक और गैलंट्री मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

    Loading

    नई दिल्ली, साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Encounter) में शामिल रहे चुके पुलिस सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) (52) की एक हादसे में मौत हो गई है। संजीव को राष्ट्रपति पुलिस पदक और गैलंट्री मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

    बता दें कि, दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में रहने वाले संजीव का 28 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने संजीव कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया है। 

    सब इंस्पेक्टर संजीव 28 दिसंबर को बाबा हरिदास नगर थाने के सामने अपनी गाड़ी पार्क करके सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार बाइक आई और उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

    इस एक्सीडेंट की जांच होने पर पता चला कि, जिस बाइक से संजीव कुमार को टक्कर मारी गई, उस बाइक पर 3 युवक सवार थे। उन्होंने हेमलेट भी नहीं लगाया था। इस एक्सीडेंट में युवक भी घायल हुए थे। लेकिन, संजीव कुमार को ज्यादा चोट आई थी। उनके सिर में भी गंभीर चोट आई थी। एक्सीडेंट के बाद उन्हें तुरंत वेंकटेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  

    बता दें कि, संजीव जनकपुरी के पास ही पोशनगीपुर गांव के रहने वाले थे। संजीव कुमार के परिवार में दो बेटियों और पत्नी हैं। वहीं, संजीव कुमार को दिल्ली पुलिस की तरफ से 2 बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिल चुका है। संजीव कुमार ने बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के साथ काम किया था।