26 girls missing from childrens home in Bhopal, Madhya Pradesh
प्रतिकात्मक तस्वीर कर रही है

Loading

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोपाल के एक बाल गृह से 26 लड़कियां लापता हो गई हैं। राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मामले में पोस्ट भी किया है। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए मौजूदा सरकार से कार्रवाई का आग्रह भी किया है।

बाल ग‍‍ृह का हो रहा था अवैध संचालन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बाल गृह से 26 लड़कियां लापता हो गईं। इसमें कई राज्यों की लड़कियां रह रहीं थी। ये लड़किया कहां हैं, इसे लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि  बाल गृह का संचालन अवैध तरीके से हो रहा था। 

 मामले में कार्रवाई करने का आग्रह

 मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले मे सोशल मीडिया प्लेटफा‍र्म एक्स किया है। उन्होंने लिखा कि भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने व त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।