
छतरपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के गरीबों के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत राज्य सरकार प्रदेश की जनता जिसके पास घर नहीं उन्हें घर बनाने के लिए निशुल्क प्लॉट उपलब्ध कराएगी। जिससे वह अपना घर बना सके। मंगलवार को छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये घरों के गृह प्रवेश के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अभी टीकमगढ़ पहुंचे ताे पता चला कि लाेगाें के पास रहने के लिए जमीन ही नहीं है। ऐसे लाेगाें के लिए अब हमने याेजना बनाई है कि जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उनकाे प्रति परिवार काे फ्री प्लाॅट दिए जाएंगे। यदि सरकारी जमीन नहीं हाेगी ताे भाजपा की सरकार खरीदकर दिलाएगी। ”