corona
Representative Photo

    Loading

    इंदौर (मध्य प्रदेश). इंदौर हवाई अड्डे (Indore Airport) पर बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) की जांच के दौरान संक्रमित पाए गए 26 वर्षीय व्यक्ति को एअर इंडिया की इंदौर-दुबई की उड़ान में सवार होने से रोक दिया गया। कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया, “तय प्रक्रिया के तहत इंदौर-दुबई उड़ान के हर यात्री की देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। बुधवार को 117 यात्रियों की जांच की गई और इनमें शामिल 26 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया।”

    मालाकार ने बताया कि यह व्यक्ति रोजगार के लिए दुबई (Dubai Flight) जा रहा था। उन्होंने बताया, “हमने इस व्यक्ति को शहर के खंडवा रोड स्थित देखभाल केंद्र भेज दिया है। उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।” इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर इन दिनों जिले में रोजाना मिलने वाले नये संक्रमितों की तादाद इकाई अंक पर सिमट गई है। (एजेंसी)