
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने इंदौर (Indore) और राजधानी भोपाल (Bhopal) में नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान कर दिया है। कोरोना को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बैठक बुलाई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 17 मार्च से अगले आदेश तक इंदौर और भोपाल में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि 8 शहरों-जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन में बाजार 17 मार्च से रात 10 बजे बंद हो जाएंगे। इन शहरों में कर्फ्यू नहीं लगेगा।”
Night curfew will be implemented in Bhopal & Indore from March 17 until further order. Whereas markets in 8 cities-Jabalpur, Gwalior, Ujjain, Ratlam, Burhanpur, Chhindwara, Betul, Khargone to shut at 10 pm, from March 17. There won’t be curfew in these cities: Madhya Pradesh Govt
— ANI (@ANI) March 16, 2021
बाहर से आने वाले होंगे क्वारंटाइन
इसके पहले सरकार ने अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहर से मध्यप्रदेश में आने वाले सभी लोगों को सात दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। इसी के साथ सभी को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई बिना मास्क मिलता है तो उसपर जुर्माने के साथ-साथ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।