Night curfew in Bahraich in Uttar Pradesh from today due to increasing cases of corona virus
Representative Image

    Loading

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने इंदौर (Indore) और राजधानी भोपाल (Bhopal) में नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान कर दिया है। कोरोना को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बैठक बुलाई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। 

    सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 17 मार्च से अगले आदेश तक इंदौर और भोपाल में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि 8 शहरों-जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन में बाजार 17 मार्च से रात 10 बजे बंद हो जाएंगे। इन शहरों में कर्फ्यू नहीं लगेगा।”

    बाहर से आने वाले होंगे क्वारंटाइन

    इसके पहले सरकार ने अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहर से मध्यप्रदेश में आने वाले सभी लोगों को सात दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। इसी के साथ सभी को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई बिना मास्क मिलता है तो उसपर जुर्माने के साथ-साथ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।