(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिला स्थित बटवानी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाघ मंगलवार-बुधवार की देर रात को मृत पाया गया। आशंका है कि तेज गति से गुजर रहे किसी वाहन की चपेट में आने से बाघ की मौत हो गई। नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृत पड़े इस बाघ की फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए और मृत बाघ को देखने के लिए मार्ग से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    सिवनी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर हरवेंद्र बघेल ने बुधवार को ‘भाषा’ को बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से इस बाघ की मौत हुई है।” उन्होंने कहा, हालांकि, बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद ही बाघ की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

    लखनवाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े मृत बाघ को देखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा भीड़ को हटाया। उन्होंने कहा कि पंचनामा कार्रवाई करने के बाद वन विभाग के कर्मचारी बाघ के शव को वहां से पेंच राष्ट्रीय उद्यान में पोस्टमॉर्टम के लिए ले गये हैं। (एजेंसी)