
नई दिल्ली/भोपाल. आज यानी 14 सितंबर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। वहीं इस बाबत PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भोपाल पहुंच चुके हैं। यहां से वो बीना पहुंचे हैं। जहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जी हां, PM मोदी अब से कुछ देर पहले बीना पहुंचे जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi reaches Bina where he will address the gathering and lay the foundation stone of projects worth more than Rs. 50,700 crore including ‘Petrochemical Complex’ at Bina Refinery and ten new industrial projects across the state. pic.twitter.com/GuMVdxhBmM
— ANI (@ANI) September 14, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, इन परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह भी बता दें कि, मध्यप्रदेश में ये नई परियोजनाएं राज्य के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण रूप से योगदान देंगी।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan welcomes Prime Minister Narendra Modi in Bina,
PM Modi will lay the foundation stone of projects worth more than Rs. 50,700 crore including the ‘Petrochemical Complex’ at Bina Refinery and ten new industrial projects across the… pic.twitter.com/VX16t5j8qY
— ANI (@ANI) September 14, 2023
वहीं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और इसमें करीब 1,200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटक हैं। इस रिफाइनरी से देश की आयात निर्भरता कम होगी और प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में यह एक कदम होगा।
यह भी बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के बाद प्रधानमंत्री मोदी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और कांग्रेस शासित राज्य के अपने दौरे में रेल क्षेत्र की करीब 6,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी राज्य के लोगों को समर्पित करेंगे। PM मोदी केंद्र की स्वास्थ्य सेवा पहल के तहत छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में बनाए जाने वाले 50 बिस्तरों वाले प्रत्येक ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे।