CM Shivraj Singh helicopter Emergancy Landing

    Loading

    भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण रविवार को उसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई। सीएम मनावर से धार जा रहे थे, तभी यह समस्या हुई। वह अब सड़क मार्ग से धार जा रहे हैं। यह जानकारी सीएम कार्यालय ने दी है।

    मनावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) धीरज बब्बर ने ‘भाषा’ को बताया, “मुख्यमंत्री चौहान को मनावर से धार जाना था और उनके हेलीकॉप्टर ने उड़ान भी भर ली थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने से पुनः हेलीकॉप्टर को मनावर में उतारा गया।” उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतरने के बाद चौहान सड़क मार्ग से धार गये। मनावर से धार करीब 75 किलोमीटर दूर है।

    दरअसल चौहान रविवार को धार जिले के दौरे पर थे। वह अपने हेलीकॉप्टर से जिले के मनावर कस्बे में आये और वहां पर जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्हें मनावर से धार जाना था और वहां होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल होना था। (एजेंसी इनपुट के साथ)