2,528 new cases, 149 more deaths reported in the country in the last 24 hours
File

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 683 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,03,250 हो गयी, जबकि 10 और मरीजों की मौत (Covid Deaths) होने के बाद मृतकों की संख्या 11,795 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये मामले मंगलवार को सामने आए।

    जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,62,200 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,375 है।

    महाराष्ट्र में कोरोना 

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को राज्य भर में कोरोना संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 94 मरीजों की मौत हो गई जबकि एक दिन पहले महामारी से 39 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि राहत की बात यह है कि आज ओमीक्रोन का एक भी मरीज नहीं मिला है। बुलेटिन के अनुसार, अब तक संक्रमण के 77,35,481 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,42,705 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब एक लाख 91 हजार 524 हो गई है। राज्य में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित कुल 3,221 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 1,689  लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। 

    मुंबई में कोरोना 

    मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 803 नए मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं। शहर में अब एक्टिव मरीजों में गिरावट देखी जा रही है। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,047,393 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 16,630 पर पहुंच गई है। शहर में 1,800 लोग इस वायरस से उबरे हैं। इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,19,088 हो गया है। मुंबई में मंगलवार तक रिकवरी रेट 97 प्रतिशत दर्ज किया गया था। फिलहाल शहर में 8,888 एक्टिव मरीज हैं।