
अकोला. जिले में सोमवार 28 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 122 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 13 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज व 2 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 1 मरीज की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 120 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
संक्रमित मरीजों में तेल्हारा ग्रामीण व नपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,571 तक पहुंच गई है.
13 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
इस दौरान 13 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 56,033 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.
412 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,571 तक पहुंच गई है. अब तक 1,126 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 56,033 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 412 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.