
अकोला. जून माह में अब तक कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है तो कुछ क्षेत्रों में अभी भी बारिश की आवश्यकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 69.7 मि.मी. बारिश दर्ज की गयी है. इस बार शुरूआत में अच्छी बारिश हुई है. समय पर बारिश शुरू होने के कारण किसान काफी हर्षित देखे जा रहे थे लेकिन अभी भी किसानों को बुआई के लिए दमदार बारिश का इंतजार है.
जिले की अकोट तहसील में 34 मि.मी., तेल्हारा में 54.6, बालापुर में 57.5, पातुर में 88.0, अकोला तहसील में 52.4, बार्शीटाकली में 90.6, मुर्तिजापुर में 128.5 मि.मी. बारिश दर्ज की गयी है.