5 accused of sandalwood smuggling gang arrested, goods worth 1.50 lakh seized

Loading

अकोला. गोपनीय सूचना के आधार पर एलसीबी ने सिविल लाइन थाने में दर्ज चंदन के पेड़ चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 50 हजार रू. मूल्य का चंदन का माल जब्त किया है. पकड़े गये आरोपियों में नरेश वानखड़े (37) निवासी ग्राम सिरोले सेक्टर 1, नेरुल ठाणे वर्तमान निवासी कोलगांव तह. मालेगांव जि.वाशिम, विकास उर्फ विक्की खड़से (22) निवासी कृषि नगर, तात्याराव खड़से (65) निवासी कृषि नगर, सुशांत उर्फ बबलु खड़से (22) निवासी उमरा छोटा, जि.वाशिम, रितेश उर्फ बाब्या थोरात (32) निवासी कृषि नगर शामिल हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की जानकारी दी.

जिसमें सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारी के आवास से एक चंदन का पेड़, आकाशवाणी केंद्र परिसर से एक चंदन का पेड इसी तरह गाड़गे नगर, अमरावती शहर आयुक्तालय अमरावती परिसर के पुलिस अधीक्षक आवास अमरावती ग्रामीण से एक चंदन का पेड़ तने से काटकर चोरी करने की कबूली दी. कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 1 लाख 50 हजार रू. मूल्य के चंदन के लकड़ी के टुकड़े जब्त कर सिविल लाइन थाने के कब्जे में आगे की कार्रवाई के लिए जमा किया गया हैं.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश गावंडे, पुलिस उप निरीक्षक गोपाल जाधव, जि.पु. उप निरीक्षक गोपीलाल मावले, एएसआई दशरथ बोरकर, पुलिस कर्मी प्रमोद डोईफोड़े, भास्कर धोत्रे, गोकुल चव्हाण, लीलाधर खंडारे, अन्सार अहेमद, सतीश पवार, अं.शेख नफिज, अनिल राठोड़ ने की है.