gutkha
गुटखा (फाइल फोटो)

    Loading

    अकोला. दो विभिन्न प्रकरणों में लगभग 20 हजार रू. मूल्य का गुटखा जब्त कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खदान पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्रीरंग सणस अपने सहयोगी कर्मियों के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान रास्ते से जा रहे दो युवकों पर उन्हें शक हुआ. युवकों की तलाशी लेने पर उन्हें विभिन्न कंपनियों का 11 हजार रुपये का गुटखा मिला.

    वह तुरंत दोनों युवकों को थाने ले गए और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. दूसरी कार्रवाई दहिहांडा पुलिस ने की. जिसमें 9,760 रू. का गुटखा जब्त किया गया. दहिहांडा पुलिस थाने के पीआई सुरेंद्र राउत अपने सहयोगियों के साथ गश्त पर थे. इस बीच दुपहिया क्र.एम.एच.28 एम. 9888 पर संवार युवक संदेहास्पद अवस्था सामग्री ले जाते हुए मिला.

    लिस ने दुपहिया संवार युवक सुरेश अग्रवाल निवासी टाकली खुर्द की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से विभिन्न कंपनियों का 9,760 रू. मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और 49,760 रू. मूल्य का आहवान जब्त कर लिया. पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उप विभागीय पुलिस अधिकारी रितू खोकर के मार्गदर्शन में की गयी.