Ahmednagar Murder
अहमदनगर में युवती की हत्या (कांसेप्ट फोटो0

Loading

बालापुर: बालापुर पुलिस थानांतर्गत वाड़ेगांव पुलिस चौक के तहत आनेवाले देगांव में बुधवार की रात देगांव बस स्टैंड इलाके में एक चौराहे में मुख्य सड़क पर बारामती निवासी रोहित भंडारकर पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।  रोहित की सर्वोपचार अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।  आरोपी प्रेमानंद सिरसाट को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ शुरुआत में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन युवक की मौत के बाद धारा 302 बढ़ा दी गयी है।  

आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने पर अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के देगांव निवासी एक महिला और बारामती निवासी रोहित भंडारकर के बीच पुणे में प्रेम संबंध थे।  दोनों पुणे में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।  हालांकि पिछले छह महीने से महिला पुणे से अपने मायके आई थी। 

इसलिए रोहित भी लड़की की तलाश में देगांव आ गया और काफी समय तक देगांव में रहा।  इस दौरान बुधवार की रात लड़की के भाई प्रेमानंद सिरसाट और रोहित में तीखी बहस हो गई।  इसी दौरान प्रेमानंद ने रोहित पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।  इस हमले में रोहित भंडारकर गंभीर रूप से घायल हो गया।  गांव के पुलिस पाटिल महादेव सरोदे ने घटना की सूचना बालापुर पुलिस को दी।  पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिकों की मदद से, रोहित भंडारकर को एम्बुलेंस में इलाज के लिए अकोला भेजा गया और सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

इस बीच रोहित भंडारकर की इलाज के दौरान मौत हो गयी।  आरोपी प्रेमानंद  सिरसाट को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  मामले में आगे की कार्रवाई बालापुर थाने के थानेदार अनिल जुमाले के मार्गदर्शन में एपीआई पंकज कांबले और पुलिस कांस्टेबल अंकुश मोरे, पुलिस कांस्टेबल अक्षय देशमुख व स्टाफ द्वारा की जा रही है।