Corona wave again in Brazil, 4,195 people died in a day
File Photo

Loading

  • 178 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 26 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 195 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 17 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 20 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 178 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 8 महिला व 9 पुरुषों का समावेश है. जिसमें खडकी, बड़ी उमरी, कंगरवाडी, कावासा, पुराना शहर, खोलेश्वर, दुर्गा चौक, टॉवर चौक, अलसी प्लॉट, मूर्तिजापुर, ग्राम दानापुर तेल्हारा, बार्शीटाकली, देशमुख फैल व मूर्तिजापुर रोड के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,333 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें मोहिते प्लॉट, अकोला निवासी 80 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 316 मरीजों की मौत हो गई है. 

131 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 131 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 14, बिहाडे हॉस्पिटल 3, आयकॉन हॉस्पिटल 3, होटल स्कायलार्क 2, ओजोन हॉस्पिटल 1, होटल रिजेन्सी 2 व होम क्वारंटीन रहनेवाले 106 मरीजों का समावेश है. अब तक 9,494 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

523 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,333 तक पहुंच गई है. अब तक 316 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 9,494 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 523 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.