
अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार 17 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 745 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 58 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व बुधवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 62 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 687 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पाजिटिव मरीजों में 26 महिला व 32 पुरुषों का समावेश है. जिसमें तेल्हारा, राम नगर, व्हीएचबी कालोनी, ग्राम नागर बालापुर, मेहरबानू कालोनी, रणपिसे नगर, सुधीर कालोनी, अंजनगाव सूर्जी, हिंगणा रोड, लेडी हार्डींग, बिर्ला कालोनी, कौलखेड, दुर्गा चौक, गोरक्षण रोड, आरोग्य नगर, ग्राम धाबा बार्शीटाकली, बार्शीटाकली, एमआईडीसी फेज 2, कृष्णापर्ण कालोनी, बोरगाव मंजू, गजानन पेठ, न्यू राधाकिशन प्लॉट, गायत्री नगर, डाबकी रोड, संतोष नगर, मलकापुर, अलसी प्लॉट, तापडिया नगर, शिवाजी कालोनी, मूर्तिजापुर, ग्राम हातागांव मूर्तिजापुर, ग्राम गाडेगांव मूर्तिजापुर, आदर्श कालोनी, ग्राम पारद मूर्तिजापुर व गणेश नगर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,042 तक पहुंच गई है.
36 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
इस दौरान 36 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें आयकॉन हॉस्पिटल से 8, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल से 1, बिर्हाडे हॉस्पिटल से 3, होटल स्कायलार्क से 1 तथा होम आईसोलेशन का अवधि पूर्ण होने पर 23 मरीजों का समावेश है. अब तक 9,022 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.
714 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,042 तक पहुंच गई है. अब तक 306 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 9,022 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 714 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.