ED enforcement officer and associate arrested for taking bribe
प्रतीकात्मक फोटो File Photo

    Loading

    अकोला. अकोट तहसील के अंतर्गत आनेवाले आपूर्ति विभाग के ठेका तत्व पर काम करनेवाले कोतवाल को एसीबी, अकोला विभाग ने 500 रू. की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाल अंबादास काजगे ने अकोट तहसील निवासी फरियादी का द्वितीय राशन कार्ड बनवाने के लिए 500 रुपये रिश्वत की मांग की थी. लेकिन चूंकि वह रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने मामले की सूचना अकोला भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को दी. जब भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने पंच के सामने इसकी पुष्टि की तो पता चला कि काजगे ने रिश्वत मांगी थी. इसके आधार पर रिश्वतखोरी विभाग ने जाल बिछाया और पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते कोतवाल काजगे को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.