gram Panchayat Election

    Loading

    • मतदाता करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग

    अकोला. जिला परिषद, पंचायत समिति उप चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. जिलाधिकारी नीमा अरोरा के मार्गदर्शन में प्रशासन ने मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिले के 3 लाख 71 हजार 690 संभावित मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसलिए मतगणना 6 अक्टूबर को होगी. इसकी भी योजना बनाई गई है. इन संभावित मतदाताओं में तेल्हारा तहसील की 30,192 महिलाएं, 33,967 पुरुष इस तरह 64,159 मतदाता हैं.

    इसी तरह अकोट तहसील में 27,359 महिलाए, 30,031 पुरुष कुल 57,390, मुर्तिजापुर 23641 महिलाएं, 25,727 पुरुष कुल 49,368, अकोला 33,644 महिलाएं, 36,007 पुरुष कुल 69,651, बालापुर 28,882 महिलाएं, 31,606 पुरुष कुल 60,488, बार्शीटाकली 17,749 महिलाएं, 18,980 पुरुष कुल 36,729 मतदाता तथा पातुर तहसील में 16,209 महिलाएं, 17,695 पुरुष और कुल मतदाता 33,904 है.

    तहसीलवार मतदान केंद्र

    तेल्हारा तहसील 77, अकोट 81, मुर्तिजापुर 83, अकोला 85, बालापुर 74, बार्शीटाकली 49 और पातुर तहसील में 39 इस तरह जिले में कुल 488 मतदान केंद्र हैं. प्रशासन मतदान केंद्र की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई अप्रिय घटना न हो.

    मतदान केंद्र पर केंद्र अध्यक्ष एवं उपलब्ध अधिकारी

    तेल्हारा तहसील में 100 केंद्राध्यक्ष 300 मतदान अधिकारी कुल 400, अकोट 110 केंद्राध्यक्ष 330 मतदान अधिकारी कुल 440, मुर्तिजापुर 92 केंद्राध्यक्ष, 276 मतदान अधिकारी कुल 368, अकोला 100 केंद्राध्यक्ष, 300 मतदान अधिकारी कुल 400, बालापुर 90 केंद्राध्यक्ष 270 मतदान अधिकारी कुल 360, पातुर 50 केंद्राध्यक्ष 150 मतदान अधिकारी कुल 200 तथा बार्शीटाकली तहसील में 65 केंद्राध्यक्ष, 195 मतदान अधिकारी कुल 260 हैं. 

    चुनाव निर्णय अधिकारी  

    स्थानीय स्तर पर उप विभागीय अधिकारी और तहसीलदार चुनाव निर्णय अधिकारी रहेंगे. तेल्हारा में गजानन सुरंजे, अकोट श्रीकांत देशपांडे, मुर्तिजापुर अभयसिंह मोहिते, अकोला नीलेश अपार, बालापुर रामेश्वर पुरी, बार्शीटाकली में विश्वनाथ घुगे तथा पातुर में सदाशिव शेलार रहेंगे. पूरी चुनावी प्रक्रिया को निर्भीकतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारी की गई है. पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में व्यवस्था की गई है, यह जानकारी दी गयी.