Savarkar Gaurav Yatra

Loading

अकोला. भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना गठबंधन ने मंगलवार को शहर में भव्य स्वतंत्रता वीर सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया गया. इस गौरव यात्रा की शुरुआत यहां के रेणुका नगर स्थित रेणुका माता मंदिर के पास बाबलेश्वर चौक पर स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की प्रतिमा को अभिवादन कर की गई.

इस अवसर पर भाजपा के विधायक रणधीर सावरकर, विधायक वसंत खंडेलवाल, भाजपा महानगराध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व महापौर अर्चना मसने, अनूप धोत्रे, विलास शेलके, डा.अशोक ओलंबे, तेजराव थोरात, हरीश आलिमचंदानी, गिरीश जोशी, संजय जिरापुरे आदि सहित अनेक पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. गौरव यात्रा डबकी रोड से होते हुए सिटी कोतवाली चौक व शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए शाम को भारत रत्न डा.बाबासाहब आम्बेडकर ओपन थियेटर पहुंची.

इस स्थान पर यात्रा का सभा में बदल गई. यहां प्रसिद्ध वक्ता प्रा.सतीश फड़के द्वारा विनायक सावरकर की जीवनी पर एक सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन यहां किया गया था. यात्रा के सामने एक सजाया हुआ रथ था. यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने केसरिया टोपी पहनकर भाग लिया. यात्रा के दौरान वैशाली शेलके, योगेश गोतमारे, सुनील डिडोलकर, शशिकांत चोपड़े, मदन चोपड़े, डाबकी रोडवासी मित्र मंडल सहित अन्य ने फूल बरसाए और आतिशबाजी की. विभिन्न जगहों पर यात्रा का स्वागत किया गया. यात्रा में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न आघाड़ियों के नेता, शिवसेना के नेता शामिल हुए.