Huge crowds in the markets during unlock in Bhiwandi

    Loading

    अकोला. जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से दूकानों और विभिन्न प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति सिर्फ दोहपर को 4 बजे तक दी है. उस अनुसार आज सभी प्रकार के प्रतिष्ठान दोपहर 4 बजे बंद कर दिए गए. लेकिन दूकानें बंद होने के पूर्व बड़ी संख्या में लोगों ने बाजारों से खरीदी की. अब सभी प्रतिष्ठान दोपहर 4 बजे बंद कर दिए जाएंगे. शनिवार, रविवार जीवनावश्यक वस्तुओं को छोड़कर पूरी तरह से लाकडाउन रहेगा. 

    आज दूकानों में रही भीड़

    आज किराणा दूकानों के साथ साथ सब्जियों, फलों और हर तरह की वस्तुओं की दूकानों में काफी भीड़ देखी गयी. बड़ी संख्या में लोगों का कहना था कि यदि उन्हें कोई जरूरी चीजें खरीदनी हैं तो उन्हें बराबर घड़ी की तरफ ध्यान रखना पड़ता है और दोपहर 3.30 बजे के अंदर खरीदी पूरी कर लेनी पड़ती है. शायद इसी कारण आज शहर के सभी बाजारपेठ क्षेत्रों में काफी भीड़ देखी गई. दोपहर 4.30 बजे के लगभग पूरा बाजार बंद हो गया था. सिर्फ मेडिकल की दूकानें शुरू थी.