Ganja
Representative Photo

Loading

अमरावती. अमरावती से कार में भरकर मुंबई भेजा रहा रहा 108 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने बडनेरा में छापामार कार्रवाई करते हुए  कार सहित करीब 21 लाख 60 हजार रुपए का गांजा जब्त किया है. मामले आरोपी रवि मारोडकर को हिरासत में लिया है. वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

बगीया टी प्वाइंट पर रोकी कार

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के सीआईयू दल को गोपनीय जानकारी मिली कि अमरावती से बडनेरा रोड होते हुए मुंबई में बड़े पैमाने पर गांजा भेजा जा रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने बडनेरा मार्ग पर जाल बिछाते हुए बगीया टी प्वाइंट पर इर्टिका कार (क्र. एमएच 02/डीजी 2911) को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार चालक ने वाहन को न रुकाते हुए तेज गति से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया और कार की जांच की.

21.60 लाख रु. का माल किया जब्त

कार की जांच करने पर कार में पिछले सीट पर प्लास्टिक टेप पट्टी से बंधे कुछ 20 गट्टू मिले. एक गट्टू का वजन करीब 5.4 किलो था. जांच करने पर उसमें गांजा जब्त हुआ. कार से कुल 108 किलो गांजा जब्त किया गया. जब्त गांजे की कीमत 21 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने गांजे सहित अर्टिगा कार ऐसा कुल 28 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया है. पुलिस ने नांदगांव खंडेश्वर निवासी आरोपी रवि प्रेमचंद मारोडकर (40) को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी रवि मारोडकर को बडनेरा पुलिस के हवाले किया है. वहीं एक अन्य आरोपी भागने में सफल हुआ है.

उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटील, उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में सीआईयू दल के सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र इंगले, गजानन राजमल्लू, सुनील लासुरकर, विनय मोहोड, जहीर शेख, अतुल संभे, राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर ने की.

आरोपी से होगी पूछताछ

बडनेरा के बगीया टी प्वाइंट से गिरफ्तार आरोपी रवि मारोडकर यह मुंबई में किसे गांजा भेज रहा था और इतने बड़े पैमाने पर कहां से गांजा लाया. इसकी जांच पुलिस कस्टडी में होगी जिससे अब मुंबई और अन्य गांजा तस्कर सामने आने की संभावना है. 

जब्त कार पर प्रेस का उल्लेख

गांजा तस्करी करनेवाले रवि मारोडकर जिस कार से गांजा तस्करी करता था, उस कार पर प्रेस नाम छपा हुआ था. इस कार की आड में वह गांजा तस्करी करता था. इसके पहले भी गांजा तस्करी के लिए कार का उपयोग किया है या नहीं, इसकी जांच पुलिस कर रही है.