Amravati

    Loading

    अचलपुर. अचलपुर शहर के अष्टमा सिद्धि स्थित एक लान में खाना खाने से 150 से अधिक लोगों को विषबाधा  हो गई ,जिन्हें सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका स्वास्थ्य खतरे से बाहर बताया जा रहा है.  इस घटना से अचलपुर में सनसनी मची हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है.

    400 से अधिक लोग प्रभावित

    मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर  नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल पिंपले की बेटी की सगाई 2 दिसंबर को  थी, जिसमें 800 से अधिक लोगों ने सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर भोजन किया था. जिसमें से 400 लोगों को उल्टी दस्त व पेट दर्द की शिकायत होने पर उन्हें अचलपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि कई लोग निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं, यह घटना 4 दिसंबर रविवार की देर रात प्रकाश में आई.

    कई लोगों के मुताबिक सगाई के भोजन या पानी दुषीत होने के कारण इन लोगों की तबीयत बिगड़ी है. वहीं उपजिला अस्पताल के डाक्टरों ने अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया, उनके जांच किए जाने पर सच्चाई सामने आएगी, जबकि सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है. 

    यह है विषबाधा वाले मरीज

    इन मरीजों में रगुनाथ बिजेवार (75),शालिक विजयवार,,इंद्राबाई गंगाभोज,,तुषार बेदरे, ,अर्चना वरेकर,,नज़ीर शाह, रहमान शा, प्रकाश कावरे, जानव्ही देवरे, विजय कराले, मधुकर आंबेकर, रोशनी शेन्द्रे(44), अमोल मेटकर (44), तुषार गणेश बेदरे (28), अर्चना वरेकर, सविता वानखडे, यश पवार (10), नजीर शाह रहमान शाह, प्रकाश रामराव कावरे (65), मंगेश वन्हेकर (40), ओम वन्हेकर (11), दर्शन बोडके (17), लता राजकुमार देवरे, मितल डिवरे, कोकिळा खोडे (46), दिलीप पवार (48), जान्हवी देवरे, विजय कराळे, मधुकर आंबेकर, रुक्मिणी चावरे (45), रोशनी राहुल शेंद्र (27) मीना सुरेश राऊत (55), बंटी बाबू पिंपळे (19), ओम संजय पांडे (14), दीपक श्रीराम घाटे (40), गजानन सावरकर (17), अलका बेद्रे (55), प्रीती बेद्रे (22), गजानन तायडे (55), राजा भुसूम (24), पूजा पांडे (21), इंदिरा पांडे (45), अंकिता पिंपले (17) भूषण पिंपले (20), सविता पिंपले (50), दीपक पिंपले (26), राम पिंपले (20), रोशनी पिंपले (35), श्रद्धा पिंपले (12), इशिता पिंपले (7), रिशिका धर्मेंद्र पिंपले (17), संगीता दिवटे (21), रोहन दिवटे सहित अन्य का समावेश है.