
अमरावती. शहर में कोरोना संक्रमण का प्रमाण कम हुआ है. शुक्रवार को 2 रोगियों की मौत हुई है, जबकि 38 नए पाजिटिव मरीज सामने आये है. जिससे कोरोना से अब तक 1549 रोगियों की मौत हुई है, जबकि कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 95 हजार 811 इतनी हो गई है. वहीं अब तक 93 हजार 665 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. कुल एक्टीव मरीज 597 है, जबकि रिकवरी रेड97.78 इतना हो गया है.