gangapur-dam-new

    Loading

    अमरावती. बारिश का मौसम शुरू होने के साथ सूखे जलाशयों में पानी जमा होना शुरू हो गया है. लेकिन मानसून के एक माह बाद भी संभाग के पांच जिलों के जलाशयों में महज 33.07 प्रतिशत ही जलसंचय है. इन डैमों को झमाझम की प्रतीक्षा है.

    संभाग में लघु, मध्यम व बडे प्रकल्प मिलाकर कुल 511 जलाशय है. जिनकी क्षमता 3283.60 दशलक्ष घन मीटर (दलघमी) है. लेकिन मंगलवार 29 जनू को प्राप्त सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में इन जलाशयों में 1085.78 दलघमी यानी 33.07 प्रतिशत पानी है. 

    संभागीय मुख्यालय में सर्वाधिक

    सिंचाई विभाग द्वारा 24 जनू की रिपोर्ट के अनुसार संभागीय मुख्यालय अमरावती में सर्वाधिक 39.06 प्रश जलभंडार है. अमरावती जिले में 84 लघु, 5 मध्यम व 1 बड़ा प्रकल्प मिलाकर कुल 90 प्रकल्प है. जिनकी क्षमता 1010.36 दलघमी है. इनमें 394.63 दलघमी संचय है. संभाग का सबसे बडा डैम अमरावती में सिंभोरा (मोर्शी) है. 564.05 दलघमी क्षमता वाले इस डैम में 256.02 दलघमी यानी 45.39 प्रश जलभंडार है.

    वाशिम में सबसे कम

    संभाग के पांच जिलों में सबसे कम जलसंचय वाशिम जिले में है. यहां के 451.10 दलघमी क्षमता वाले 148 प्रकल्पों में केवल 101.15 दलघमी (22.42 प्रश) पानी शेष है. उसी प्रकार अकोला में 375.89 दलघमी क्षमता वाले 47 प्रकल्पों में 93.22 दलघमी (24.80 प्रश), बुलडाणा में 533.56 दलघमी क्षमता वाले 105 प्रकल्पों में 130.07 दलघमी (24.38 प्रश), यवतमाल में 912.69 दलघमी क्षमता वाले 121 प्रकल्पों में 338.96 दलघमी (37.14 प्रश) जलभंडार है. 

    2 डैम के गेट खुले        

    संभाग में 2 मध्यम प्रकल्प क्षमता से अधिक भरने के कारण उनके गेट खोले गए है. इनमें वाशिम जिले का अडाण प्रकल्प तथा बुलडाना जिले का कोरोडी प्रकल्प है. अडाण के 5 गेट 5 सेंटीमीटर खोले गए है, जबकि कोराडी डैम के गेट 10 सेमी खोले गए है. 

    संभाग में प्रकल्प निहाय जलसंचय (दलघमी में) (29 जून की रिपोर्ट)

    प्रकल्प संख्या क्षमता जलसंचय प्रतिशत

    बडे 9 1399.91 535.88 38.28

    मध्यम 25 733.15 283.31 38.64

    लघु 477 1150.54 266.59 23.17

    कुल 511 3283.60 1085.78 33.07

    जिलानिहाय प्रकल्प क्षमता व जलसंखचय (दलघमी में) (24 जून की रिपोर्ट)

    जिला प्रकल्प क्षमता जलसंचय प्रश

    अमरावती 90 1010.36 394.63 39.06

    अकोला 47 375.89 93.22 24.80

    बुलढाणा 105 533.56 130.07 24.38

    यवतमाल 121 912.69 338.96 37.14

    वाशिम 148 451.10 101.15 22.42