Rana couple Corona positive - Ravi in ​​medical, Navneet home quarantine
File Photo

    Loading

    • वर्तमान वित्तिय वर्ष में 485.67 करोड़ का प्रावधान

    अमरावती. सभी क्षेत्रों और घटकों के विकास पर जोर देकर अधिक से अधिक विकास कार्यों को पूर्ण किया जाएगा. वर्तमान वित्तिय वर्ष में 485.67 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में 457 करोड़ 7 लाख रुपए के खर्चों की स्वीकृति दी गई है.

    प्रशासन भी प्राप्त धनराशि के अनुसार नियोजित कार्यों को पूर्ण करे यह निर्देश जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सोमवार को जिला नियोजन समिति की बैठक में दिए. महत्वपूर्ण नियोजन बैठकों के दौरान भी अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के फरमान जारी कर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह चेतावनी भी मंत्री ठाकुर ने अधिकारियों को दी. 

    10 फीसदी राशी प्राप्त

    वर्ष 2020-21 के लिए जिला वार्षिक योजना की सामान्य योजना में 271.39 करोड़ रुपये, अनुसूचित जाति उपाय योजना में 101.69 करोड़ रुपये एवं वार्षिक योजना में वर्ष 2021-22 के लिए 300 करोड़ रुपये का आम बजट आवंटित किया गया है. कोविड संकट से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए फिलहाल 10 प्रतिशत धनराशि प्राप्त हुई है.

    शेष धनराशि शासन से शीघ्र प्राप्त कर आवश्यक कार्यों का शीघ्र प्रस्ताव दिया जाए. जिन विभागों ने प्रावधान के अनुसार धनराशि प्राप्त होने के बावजूद अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया है, उन्हें अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.

    सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक सुलभा खोडके, रवि राणा, राजकुमार पटेल, प्रताप अडसड, बलवंत वानखड़े, देवेंद्र भुयार, जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, महापौर चेतन गावंडे, कलेक्टर पवनीत कौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविष्यंत पांडा, मनपा आयुक्त प्रशांत रोड़े, जिला योजना अधिकारी वर्षा भाकरे सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.