Muroom-Sand

  • तिवसा में राजस्व विभाग के दामिनी दल की कार्रवाई

Loading

तिवसा (सं). तहसील के कौंडण्यपुर, मोझरी, कुर्हा, मार्डी, विरगवाहन में राजस्व दल व महिला दामिनी दल ने अवैध गौन खनीज चोरों पर नजर रख शुक्रवार को तडके 5 बजे 2 टिप्पर मुरूम व 1 ट्रैक्टर कन्हान रेत, इस प्रकार कुल 3 वाहनों पर कार्रवाई की है. तहसील की महिला पटवारी पहलीबार रास्ते पर उतरने से गौन खनीज चोरों में हडकम्प है.

कार्रवाई में जब्त  दो टिप्पर, एक ट्रैक्टर तहसील कार्यालय में जमा किए गए है. यह कार्रवाई उपविभागीय राजस्व अधिकार डॉ. नितीन व्यवहारे, तहसीलदार वैभव फरतारे के मार्गदर्शन में तथा नायब तहसीलदार आशिष नागरे के नेतृत्व में दामिनी दल की पटवारी रुपाली कुसरे, कीर्ति मस्के, शुभांगी आठवले, मिनल तिथे, प्रणाली वानखडे समेत राहुल निस्वादे, राजस्व सहायक पटवारी संतोष गिल, दिनेश मेश्राम, सुरज गेडाम, संतोष मानमोडे, पटवारी अडमाची, वाहन चालक किशोर राठोड आदि ने की.