
चांदूर रेलवे (सं). चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र के पलसखेड़ फाटा के समीप एक आटो ने दुपहिया को पीछे से टक्कर देने से हुई दुर्घटना में गंभीर घायल दुपहिया सवार चंद्रभान दिनकर ढगारे (40, सोनारा) की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, आटो एमएच-27/बीडब्ल्यू-5446 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल एमएच-27 डीबी- 1291 को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में फरियादी के भाई चंद्रकांत दिनकर ढगारे गंभीर रुप से घायल हुए.
घायल को अमरावती के निजी अस्पताल ले जाया गया. ऐसे में उपचार के दौरान 23 मई को उनकी मृत्यु हो गयी. फरियादी तुलसीराम दिनकर ढगारे (35, सोनोरा बु.) की शिकायत पर पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. सोनारा गांव में मृतक का अंतिम संस्कार हुआ. उनके पश्चात पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री तथा भाई ऐसा आप्तजनों का परिवार है.