A big train accident was averted on the Delhi-Mumbai route due to the shepherd's understanding, alerted by waving red cloth on time
Representational Photo

    Loading

    अमरावती. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मेलघाट का रेल मार्ग बदलकर मेलघाट के आदिवासियों को विकास वंचित रखने का षड्यंत्र रच रहे है. लेकिन उनका यह षडयंत्र कतई पूर्ण नहीं होना चाहिए. अकोला, अकोट धूलघाट, ढाकणा मार्ग से ही खंडवा रेलवे लाइन परिवर्तित ना करते हुए पुराने मार्ग से ही बिछाने की मांग सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव को ज्ञापन सौंपकर की है. 

    रिध्दपुर में स्थापित करें रेलवे स्टेशन 

    महानुभाव पंथियों की काशी रिध्दपुर में अमरावती नरखेड मार्ग का रेलवे स्टेशन स्थापित करने की मांग भी सांसद राणा ने की. 2000 लोगों को रोजगार देने वाले बडनेरा रेलवे वैगन कारखाने का काम धीमी गति से शुरू है. उसे तत्काल पूर्ण कर इसका लोकार्पण भी पीएम अथवा रेलवे मंत्री के हाथों करने तथा लापरवाही करने वाले ठेकेदार के खिलाफ जांच करने की मांग भी की गई.

    अमरावती माडल रेलवे स्टेशन, नया अमरावती स्टेशन और बडनेरा रेलवे स्टेशन के विकास संदर्भ में भी चर्चा की गई. रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने सभी मुद्दों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया.