27 people cheated of more than Rs 2 crore in the name of getting jobs in RBI
ठगी (फाइल फोटो सोशल मीडिया)

Loading

अमरावती. उच्च शिक्षित युवक को नौकरी लगा देने के नाम पर 3.98 लाख से ठगने का मामला सामने आया है. वडगांव फत्तेहपुर निवासी मनोहर नामदेवराव राऊत (36) की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने दर्यापुर के टाटानगर निवासी आरोपी हर्षवर्धन परघमोड उर्फ पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दर्यापुर तहसील के वडगांव फत्तेहपुर निवासी मनोहर राऊत यह उच्च शिक्षित युवक है. उसकी पहचान हर्षवर्धन परघमोड से थी. हर्षवर्धन ने मनोहर से सरकारी नौकरी लगा देने की बात कही. मनोहर ने 3.98 लाख रुपए दिए थे. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी आरोपी हर्षवर्धन परघमोड ने नौकरी नहीं लगा दी. मनोहर को अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात पता चलते ही उन्होंने मामले की शिकायत दर्यापुर थाने में दी. शिकायत पर पुलिस ने हर्षवर्धन  के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मुंबई में रहता है हर्षवर्धन

दर्यापुर के टाटानगर में हर्षवर्धन परघमोड का घर है, लेकिन वह मुंबई में ही रहता है. मामले की जांच जारी है.

-संतोष टाले, पीआई, दर्यापुर