mumbai

    Loading

    अमरावती.  महानगर पालिका द्वारा कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने की तैयारी की जा रही है. लेकिन तज्ञ डाक्टर व मेडिकल स्टाफ की कमी के चलते पुरा नियोजन धरा का धरा रहने का डर है. मनपा द्वारा अस्पतालों में सुविधा और बेड उपलब्ध कराने के बावजूद अभी तक आवश्यक संख्या में डाक्टर व मेडिकल स्टाफ की भर्ती नहीं की गई है.

    यदि कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी रही तो स्वास्थ्य विभाग के लिए मरीजों का इलाज करना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए मनपा को जल्द से जल्द विशेषज्ञ डाक्टर व मेडिकल स्टाफ देने की मांग जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है. 

    10 अस्पतालों में 750 बेड, 77 पर मरीज

    मनपा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. उस हिसाब से अस्पताल भी मरीजों के इलाज के लिए तैयार हैं. शहर में कुल 10 कोरोना अस्पताल शूरू हुए है.  जिनमें कुल 750 बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं. इनमें से 77 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है.