FIR Logo
FILE- PHOTO

    Loading

    वरुड (सं). बिना लाइसेंस के राष्ट्रीय महामार्ग पर रेती का ट्रक चलाने वाले  आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से विवाद करने के चलते पुलिस ने 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया. पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि 3 आरोपी फरार हो गए.

    मध्यप्रदेश के पांढुर्णा मार्ग से मोर्शी –अमरावती की ओर जाने वाले टिप्पर की संख्या बड़े पैमाने पर दिखाई देती है. जहां क्षमता से अधिक रेती भरकर यह टिप्पर बिना लाइसेंस व बगैर दस्तावेजों के रेती की ढुलाई विगत कई वर्षों से कर रहे हैं. क्षमता से अधिक रेती की ढुलाई होने के चलते पांढुर्णा से अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर जांच शुरु रहने के बावजूद भी यह टिप्पर चालक आरटीओ व राजस्व विभाग के सामने ही अपने टिप्पर दौड़ाते हैं.

    राजस्व प्रशासन का नहीं रहा खौफ

    5 नवंबर को बेनोडा-लोणी फाटा के पास टिप्पर ( एमएच – 27 / बीएक्स- 2222) अवैध तरीके से रेती की ढुलाई कर रहा था. संदेह होने पर बेनोडा (शहीद) पुलिस ने टिप्पर रोकने का प्रयत्न किया. लेकिन टिप्पर चालक ने इस दौरान पुलिस कर्मचारियों से विवाद करते हुए टिप्पर तेज गति से विपरीत दिशा में दौड़ा दिया.

    इस प्रकरण में सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर विरखड़े की शिकायत पर बेनोडा पुलिस ने आरोपी प्रसाद चक्रधर भुगुल (26, कठोरा नाका), अजय शामराव ढवले (25, दस्तूर नगर), अभिषेक योगेश गोसे (19, साईं नगर), अब्दुल शब्बीर अ. वाजिद तथा रिजवान खान (दोनों अमरावती) पर सरकारी काम में बाधा, चोरी व  मोटर वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी प्रसाद चक्रधर भुगुल (26, कठोरा नाका), अजय शामराव ढवले (25, दस्तूर नगर), अभिषेक योगेश गोसे (19, साईं नगर) को गिरफ्तार किया है. वहीं अब्दुल बशीर व रिजवान खान फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.