तेज बारिश ने अंजनगांव में मचाई तबाही

Loading

अंजनगांव सुर्जी (सं). तहसील में रविवार की शाम 4 बजे से शुरू तूफानी बारिश व ओलावृष्टि ने तबाही मचाई. जिससे क्षेत्र में किसानों द्वारा उत्पादित ग्रीष्मकालीन ज्वार के साथ सब्जी, संतरा, केला की फसल और बागों को भारी नुकसान पहुंचा. कई बड़े पेड़ धराशायी हो गए. पिछले माह आंधी-तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश ने तहसील में मानसून जैसी स्थिति पैदा कर दी.

पखवाड़े के अंतराल के बाद रविवार को दोपहर आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने कटाई के लिए तैयार ग्रीष्मकालीन ज्वार और संतरा, केले के बाग को काफी नुकसान पहुंचाया. बिजली की चमक के साथ आंधी इतनी तेज थी कि नागरिक सहम गए. पंचायत समिति क्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने तेज हवा के कारण नींबू का एक बड़ा पेड़ गिर गया.

बिजली के खंभे के झुक जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति खंडित हो गई. सौभाग्य से रविवार को छुट्टी होने के कारण कार्यालय में कोई नहीं था और कोई नुकसान नहीं हुआ.