Tiger
File Photo

Loading

कोंढाली/रामटेक (सं.). कोंढाली के घुबड़ी मासोद में तेंदुए ने और मनसर के भिल्लेवाड़ा में बाघ ने आतंक मचा रखा है. तेंदुए ने 1 बछड़े का और बाघ ने बैल और बछड़े का शिकार किया है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जानकारी अनुसार कोंढाली वन परिक्षेत्र के उपवन घुबड़ी मासोद बीट में किसान भालचंद्र नत्थु रबडे के खेत बंधे 4 वर्षीय बछड़े का गरुवार की रात तेंदुए ने शिकार बनाया. विगत एक माह में घुबड़ी उपवन में अब तक 5 किसानों के गौ वंशों को बाघ और तेंदुए ने मार डाला.

गुरुवार की घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते, उपवन अधिकारी एस.आर. सोनवने, वन रक्षक आर.एस. लाखाडे ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की सरपंच रंजना बारंगे, प्रकाश बारंगे, राजेंद्र डोंगरे तथा स्थानीय किसानों ने द्वारा की गई. साथ ही खेती के लिए दिन में ही बिजली आपूर्ति की मांग की है.