Satta, Matka, Gambling

Loading

अमरावती. पुलिस आयुक्त के सीआईयू दल को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए वसंत चौक स्थित वरली मटके से चालक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 10 हजार रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई 30 नवंबर को दोपहर में की गई. आलोक विजय श्रीवास गिरफ्तार आरोपी का नाम है.

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा गठित सीआईयू दल को गोपनीय जानकारी मिली कि वसंत चौक में आलोक श्रीवास वरली मटका अड्डा चला रहा है.  पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी आलोक श्रीवास के साथ रोशन मनोहर गवई (23, गौतम नगर), प्रमोद मोतीरामजी साखरे (44, रमाबाई आंबेडकर), राजेश मनप्यारे साहू (36, मसानगंज), शेख हारुन शेख लाल (39, धामोद), मनिष रवि मनोहरे (21, आंबेडकर नगर) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने नकद 10 हजार 840 रुपए व वरली मटके के चिट्ठियां जब्त की. उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त  के आदेश पर सीआययु दल के सहायक पुलिस निरीक्षक महेन्द्र इंगले, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमल्लु, सुनिल जासुरकर, विनय मोहोड, जहीर शेख, अतुल संभे, राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर ने की.  सभी आरोपियों को कोतवाली थाने के हवाले किया गया है.