File Photo
File Photo

    Loading

    वरुड. तहसील के महेंद्री जंगल में रविवार की शाम बाघ व दो शावक दिखने से परिसर के किसानों में दहशत का माहौल है. इस बाघ ने खेत के तबले में गाय के बछडे का शिकार किया है. बाघ के संचार से घबराए किसान खेत में जाने तैयार नहीं है. जिससे कटाई को आयी फसल घर लाने की परेशानी हो गई है.

    जामठी के पास तरोडी खेत शिवार में राजा गेडाम के खेत से दिनेश खवसे के खेती ओर बाघ व दो शावकों को जाते हुए प्रल्हाद खापरे ने देखा. लोहद्रा खेत शिवार में कालमेघ के खेत के मजदूरों को बाघ दिखा. दो दिनों पहले बेसखेडा खेत शिवार में हर्षल निंभोरकर के खेत में बछडे का शिकार किया गया. 

    फसलें कटाई की चिंता हम दोनों बहने खेती कर जीवनयापन करती है. बाघ की दहशत से खेत में कैसे जाएं, यह सवाल है. फसलें सड रही है. परिसर के सभी किसान दहशत में है. सुचिता बिडकर, महिला किसान